Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना क्या है

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किए गए एक योजना है। जैसे की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत थी इस योजना की शुरूआत किया गया है। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में जन्म लेने वाली बच्चियों के भविष्य में आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। इसलिए एक छोटी बचत योजना की शुरूआत किया गया है जो लंबी अवधि के लिए संचालित की जाती है।

सुकन्या योजना में माता-पिता अपने बेटियों के नाम पर निवेश करते हैं। और यह निवेश 15 सालों तक करना रहता है। साथ ही इसमें बेटियों के नाम एक बड़ा फंड एकत्रित हो जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों की उम्र 10 वर्ष पूरी होने से पहले निवेश की जाती है।

बता दे किस सुकन्या समृद्धि योजना बच्चियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। जो कि आगे चलकर शादी और हायर एजुकेशन की पढ़ाई की रकम एकत्रित करने से उनके आगे की पढ़ाई भी काफी अच्छे से हो जाए। इसी को ध्यान रखते हुए इस योजना की शुरूआत किया गया है। जिसमें वह उच्च शिक्षा अच्छे तरीका से प्रदान कर सके। और इस योजना के द्वारा परिवार की दो बेटियों को लाभार्थी बनाया जा सकता है। जिसका निवेश आप पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर कर सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana

इस योजना के अंतर्गत माता-पिता या अभिभावक बच्चियों के नाम पर खाता खोलते हैं। ताकि उनकी शादी या उच्च शिक्षा हासिल करने में उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले गए खाते में कम से कम 15 साल का निवेश करना जरुरी होता है। खाते में किये गए निवेश पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

यदि निवेशकर्ता सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक साल में 1.5 लाख रुपये या इससे अधिक का निवेश करते हैं तो उन्हें टैक्स में छूट भी मिलती है। इसीलिए निवेशकों को भविष्य में अपनी बेटियों के लिए बड़ी रकम एकत्रित करने के लिए इस योजना में निवेश की सलाह दी जाती है।

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ किन्हें मिलेगा

  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत वैसे परिवार के केवल दो ही बेटियों को हिला भारती बनाया जा सकता है। लेकिन कुछ मामलों में यह संख्या बढ़ भी सकती है।
  • यदि परिवार में पहले से एक बेटी है और फिर जुड़वा या इससे ज्यादा बच्चियों का जन्म एक साथ हो जाता है तो उन्हें भी इस योजना का लाभार्थी बनाया जा सकता है। इस तरह से तीन बेटियों का लाभ प्राप्त हो सकता है।
  • पहले से जुडा या दो से ज्यादा बच्चियों को एक साथ जन्म के मामले में बाद में जन्म लेने वाली बच्ची इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होगी यानि पहले से दो जुड़वा बच्चियों को लाभ मिल रहा है तो केवल उन्हें ही मिलेगा।
  • कानूनी रूप से गोद ली गई बच्ची को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे

  • यह एक सरकारी योजना है इसलिए बाजार जोखिम की कोई नहीं है यानी गारंटी रिटर्न मिलता है।
  • यह एक सरकारी सेविंग स्कीम है जो की बेटियों के भविष्य के उज्जवल के लिए शुरू किया गया है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना एक लंबी अवधि के लिए शुरू की गई एक छोटी बचत योजना है जिसमें वार्षिक कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है यानी कम निवेश से अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
  • गोद ली हुई बच्ची यानी दस्तक पुत्री को भी इस योजना में शामिल किया जाता है।
  • परिवार में केवल दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक निवेश करना होता है इसके बीच आप पैसा ब्रेक नहीं कर सकते।
  • कन्याकुमारी 18 वर्ष की हो जाने या दसवीं कक्षा वोटिंग करने के बाद खाते से कुछ राशि निकाली जा सकती है लेकिन आप एक साल में केवल एक बार ही खाते से निकासी कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना की आयु क्या है

अगर आप भी अपनी बच्चियों को इस योजना का लाभ से जोड़ना चाहते हैं तो आपकी बच्ची की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। और इसके अंतर्गत आपको 15 साल तक लगातार निवेश करना होगा इसकी परिपक्वता अवधि 21 साल होती है।

सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दरें

इस छोटी बचत योजना पर मिलने वाले ब्याज की दर सरकार द्वारा तय की जाती है। ब्याज दर 8.4% से घटाकर 7.6% कर दिया गया है। इस पर मिलने वाला ब्याज अब पूरी तरह से करमुक्त है।

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया
  • बेटियों के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलने के लिए माता-पिता का अभिभावक को बैंक या पोस्ट ऑफिस से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी जैसे माता-पिता या अभिभावक का नाम, बच्ची का नाम, उम्र जैसी जानकारियों को अच्छे से पढ़कर भरें।
  • आवेदन फॉर्म के साथ कई दस्तावेज भी जमा करने होंगे। जैसे माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र।
  • जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपने आवेदन फॉर्म प्राप्त किया था वहीं जाकर उसे जमा कराए।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन हो जाएगा।

1 thought on “Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना क्या है”

  1. Pingback: Dairy Farming Loan

Leave a Comment